
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मेर मांडवाड़ा में भक्त लिखमीदासजी का वार्षिक मेला एवं माली समाज स्नेह मिलन समारोह 28 मई को होगा। समारोह की पूर्व संध्या पर भजन संध्या होगी। माली समाज सेवा संस्थान 27 गांव मोटा मगरा परगना की ओर से वार्षिक मेले एवं स्नेह मिलन समारोह होगा। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 27 मई रात 9 बजे भजन संध्या का शुभारंभहोगा, जिसमें रामेश्वर माली व उनके साथियों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। भजनों के साथ चढ़ावों की बोलियां बोली जाएंगी। दूसरे दिन 28 मई को सुबह 5 बजे यज्ञ होगा एवं सुबह 9 बजे मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। इसके बाद महाप्रसादी वितरण की जाएगी।


