PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-हेल्थ डिपार्टमेंट की राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा इकाई ने स्वरूपगंज में भगवती जनरल स्टोर पर मिलावटी घी की आशंका पर खाद्य सुरक्षा संयुक्त आयुक्त डॉ. एसएन धौलपुरिया के सुपरविजन में कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने जनरल स्टोर से घी के सैंपल लिए।
खाद्य सुरक्षा संयुक्त आयुक्त डॉ. एसएन धौलपुरिया ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुक्त खाद्य सुरक्षा और ड्रग कंट्रोल राजस्थान इकबाल खान (आईएएस) के दिशा-निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ जारी अभियान शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार के तहत जिले के स्वरूपगंज में खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण कर नोवा घी, फाइव स्टार हेल्थ घी के सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग की रविवार को अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते स्वरूपगंज सहित आस पास के क्षेत्र के व्यापारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और कई लोग दुकान बंद करके बाजार से गायब हो गए।