PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्री की मौत हो गई। वहीं, एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कांडला राजमार्ग स्थित सदर थाना क्षेत्र की वाडेली नदी के पास गुरुवार देर शाम करीब 7:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार रेशा राम (35) पुत्र सोमाराम, सुखी देवी (30) पत्नी रेशाराम और उनकी बेटी पायल (2) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद वहां लोगों का जमघट ले गया, लेकिन घायल अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं मिला। इसी दौरान शिवगंज जा रहे राजेंद्र सिंह सोलंकी ने निजी वाहन से गंभीर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। बाद में मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 के पायलट लोकेश कुमार और मेल नर्स राजेश कुमार ने प्राथमिक इलाज देते हुए पुत्री व पिता को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया, लेकिन देर रात रेशाराम और उसकी बेटी पायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सिरोही सदर थाने की हेड कॉन्स्टेबल श्यामा दल सहित अस्पताल पहुंची और परिजनों को पहले घायलों का इलाज के लिए कहा। पिता-पुत्री के शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
वहीं, पावापुरी के पास एक होटल पर ट्रक के ऊपर से नीचे गिरने से खलासी का पैर फ्रैक्चर होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लाया गया। उधर, राजपुरा गांव में मकान की छत से गिरकर एक किशोर घायल हो गया, जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। हालांकि इस मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।