PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-सिरोही जिले में ग्राम विकास अधिकारियों ने सफाई कार्य करवाने का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा रेवदर ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। यह बहिष्कार छोटी-छोटी कमियों के आधार पर कार्मिकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव बृजेश कुमार चांदोलिया ने 28-29 दिसंबर 2025 को सिरोही जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों, जिनमें बागसीन (शिवगंज) और सिरोड़ी (रेवदर) शामिल हैं, का भ्रमण और निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान, ग्राम पंचायतों में सीमित संसाधनों और उपलब्ध बजट के बावजूद किए जा रहे सफाई कार्यों में पाई गई छोटी-छोटी कमियों को आधार बनाया गया। संघ का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना, सुझाव या सुधार का अवसर दिए सीधे कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इससे ग्राम विकास अधिकारियों का मनोबल टूट रहा है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं, गोचर भूमि की स्थिति और कचरा संग्रहण जैसी व्यावहारिक समस्याओं के बावजूद अधिकारी व कर्मचारी लगातार सफाई व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। इन परिस्थितियों के बावजूद निलंबन और चार्जशीट जैसी कठोर कार्रवाई किया जाना अनुचित है।
संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक इन कार्यवाहियों को निरस्त नहीं किया जाता, तब तक सफाई कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। इस स्थिति की समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

