PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन किया गया है। राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद विभिन्न ग्राम पंचायतों को पुनर्गठित किया गया और नई पंचायतों में कई गांव शामिल किए गए।सिरोही पंचायत समिति में नई ग्राम पंचायतें और उनके गांवः सारणेश्वरजी (मांडवा, बोकीभागली), धान्ता (दरबारीखेड़ा), मंडवाड़ा (मंडवाड़ा), देलदर (देलदर), कांकेंद्रा (पोषितरा, सियाकरा), चड्डुआल (फाचरिया, फलदवी), सिलोईया (मामावली), आमली (बालदा, गुआरीखेड़ा, उटाखेड़ा, पादरूखेड़ा)।
पंचायत समिति आबूरोड में: कारोली (कारोली), डेरी (डेरी), महीखेड़ा (महीखेड़ा), कुई (कुई), रेडवाकला (रेडवाकला), बोरीबुज (बोरीबुज), मिन (मिन), तलवारों का नाका (झामर), बगेरी (आम्बावेरी), उपलीबोर (बुजा), चंद्रावती (चंद्रावती)।
पिंडवाड़ा पंचायत समिति में: खाखरवाड़ा (नानरवाडा), नई धनारी (गोलिया), सेमली (सदाफली), पिटारी पादर (बोर उमरी), शिवगढ़ (जयपुरा, धाधपुरा), खारा (जेकेपुरम), साबेला (कुण्डाल), डांगा (गाड़िया, नवावास), मालेरा (मालेरा), कांटल (मजरा नवाअरट), खोखरी खेड़ा (चुरली खेड़ा), मूरी (केरला पादर), राजपुरा (केशवगंज, बिलर), उड़वारीया (सागवाड़ा, पातुम्बरी), फुलाबाई खेडा (ब्लॉक न 02)1पंचायत समिति शिवगंज में: खेजड़िया (गोडाना), मांडानी (अखापुरा खारल, सवली)।
पंचायत समिति रेवदर में नई ग्राम पंचायतों में शामिल गांव:मलावा (देरोल, विकणवास), मालगांव (हाथल), हड़मतिया (ठेका मजरा), राजगढ़ (करोटी, असाव, पेरवा), थल (थल), नया पिपलिया (पिपलिया, पालड़ी खेड़ा, विदमीया, क्यारिया), जामठा (कोटड़ा खेड़ा, डेरली, जुआदरा, जावल), कुषमा (मालीपुरा, सुलीवा, राजपुरा), मोरवड़ा (माटासन), जालमपुरा (अमरापुरा, कोलापुरा), वासडा (कोटड़ा), आवाड़ा (करेली), मैथीपुरा (ढीबड़ी, कातरावडी), टोकरा (बुरारी खेड़ा, सिगारली), वड़वज (केसुआ, हिम्मतपुरा)।
