PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही पुलिस ने गुरुवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई में 13 किलो गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसपी अनिल कुमार के निर्देशानुसार चल रहे मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस आरोपी से नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिंगरी पावटा पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में सफेद बोरे के साथ देखा। पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपी ने बोरा फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान भोमाराम (55) पुत्र भारथा राम गोमती के रूप में हुई। जब्त किए गए बोरे में से 13 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था।