PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-06 वर्ष से फरार डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मनोज कुमार गुप्ता वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में सरिता बिश्नोई उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना अनादरा मय टीम पुलिस थाना अनादरा द्वारा प्रकरण संख्या 147/20.10.18 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट व 420,467,468,471 भादस पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही मे वांछित मुल्जिम प्रकाशकुमार उर्फ पीपी उर्फ प्रकाश चौधरी पुत्र रूगाराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी बलाउ पुलिस थाना बाडमेर सदर जिला बाडमेर से गिरफ्तार किया ।
घटना विवरणः- दिनांक 20.10.2018 को दौराने नाकाबन्दी एक वाहन न्यू स्वीफ्ट वीडीआई मारूति सुजुकी नं. जीजे 01 आरके 5283 के चालक द्वारा डोडा चुरा से भरी गाडी सरहद वेलागरी मे छोड कर फरार हो गये थे जिस में से 119 किलो 300 ग्राम डोडा चुरा जब्त कर अनुसंधान के दौरान 02 मुलजिमान महेन्द्र भावत व मुकेश कुमार को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया था तथा प्रकाश उर्फ पीपी वर्ष 2018 से फरार चल रहा थ जो कि आले दर्ज का बदमाश है उक्त मुलजिम धारा 299 सीआरपीसी तहत् वांछित व 1100 रूपये का ईनामी था जिसको दिनांक 24.01.2025 को जिला काराग्रह बाडमेर से गिरफ्तार कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर मुल्जिम प्रकाश उर्फ पीपी से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः
प्रकाशकुमार उर्फ पीपी उर्फ प्रकाश चौधरी पुत्र रूगाराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी बलाउ पुलिस थाना बाडमेर सदर जिला बाडमेर (राज)
पुलिस टीमः-
01.सरिता बिश्नोई उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना अनादरा
- हरीराम कानि नं 199 पुलिस थाना अनादरा
- हरजीराम कानि नं 803 पुलिस थाना अनादरा
- दिनेश कुमार कानि नं 217 पुलिस थाना अनादरा