PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।भाई की विदाई से पहले दूल्हे के छोटे भाई और रिश्तेदार की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान दुल्हन के घर से टेंट का सामान लेकर आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद शादी के घर में मातम छा गया। हादसा सिरोही के कैलाशनगर थाना क्षेत्र में मनादर कस्बे के देवनगर में रविवार सुबह साढ़े 7 बजे हुआ।
विदाई से पहले दूल्हे के भाई की मौत
कैलाश नगर थाने के थानाधिकारी कानाराम सीरवी ने बताया कि जालोर के मेडा उपला से शादी शनिवार शाम को बारात मनादर कस्बे के देवनगर में आई थी। रात को शादी होने के बाद सुबह दुल्हन की विदाई की तैयारियां चल रही थीं। सुबह 7 बजे दूल्हे का भाई दिनेश (30) पुत्र कानाराम रेबारी और देवनगर निवासी निंबाराम (18) पुत्र मानाराम रेबारी बाइक पर सवार होकर सामान लेने के लिए गए थे।
दुल्हन के घर से ले जा रहा था टेंट का सामान
थानाधिकारी ने बताया कि वहां से वापस लौटते समय देवनगर निवासी कालूराम तिमाराम देवासी के घर के सामने पहुंचे। उसी दौरान दुल्हन के घर से टेंट का सामान लेकर आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर घायल हो गए।
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को कैलाश नगर अस्पताल रवाना किया। दोनों की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में निंबाराम की मौत हो गई। दिनेश की हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसे लेकर एम्बुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीणा उदयपुर के लिए रवाना हुए। मोरस के पास पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों शव को सिरोही सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मातम में बदली शादी की खुशियां
थानाधिकारी ने बताया कि निंबाराम के बड़े भाई सोमाराम की शनिवार रात को शादी हुई थी। रविवार को विदाई की तैयारियां चल रही थी। सामान लेने के लिए उसका छोटा भाई दिनेश और निंबाराम दुकान में गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। जहां एक ओर घर में जश्न मनाया जा रहा था, वहीं खुशियां मातम में बदल गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में समाज के लोग उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।