PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पाडीव गांव के चौदरा माता मंदिर परिसर से हुई चोरी का पर्दाफाश, दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक विधि से संघर्षरत किशोर को लिया संरक्षण में अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी के प्रकरणो का खुलासा कर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में घनश्याम सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर मय जाब्ता के द्वारा प्रकरण सं. 16/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस में दिनांक 29/30.01.2025 की मध्यरात्री में चौदरा माता मंदिर पाडीव के परिसर में बने रूम का ताला तोडकर रूम में से मंदिर के बर्तन, गेहूं के भरे कट्टे चोरी करने की वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्त गिरफ्तार कर एक विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लिया गया।
घटना विवरणः-दिनांक 30.01.2025 को परिवादी गटाराम पुत्र वीनाजी जाति भील निवासी पाडीव ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 29/30.01.2025 की मध्यरात्री में चौदरा माता मंदिर पाडीव के परिसर में बने रूम का ताला तोडकर रूम में से गेहूं करीब 150 किलों, थालीयां, लोटे, खरपा, तगारीयां, तपेली बडी, बडे टोप, पीतल की घंटीयां, पराथ एलुमिनियम, पराथ स्टील, जग, झारा, गिलास व अन्य सामान अज्ञात चोर चुराकर ले गये है।
पुलिस कार्यवाहीः घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर अलग-अलग टीमें गठित कर मुल्जिमान की तलाश जगह ब जगह की। दौराने तलाश दो अभियुक्त व एक विधि से संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लिया जाकर प्रकरण में चोरी गये मंदिर के विभिन्न बर्तन, गेहूं के भरे कट्टो की शत प्रतिशत बरामदगी की गई है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
- दिनेश कुमार पुत्र अमराराम जाति जोगी उम्र 25 वर्ष निवासी मांडानी पुलिस थाना कैलाशनगर जिला सिरोही।
- दीपक कुमार पुत्र पताराम जाति जोगी उम्र 26 वर्ष निवासी गोल नीबडी कैलाशनगर पुलिस थाना कैलाशनगर जिला सिरोही।
- विधि से संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लिया गया।
पुलिस टीमः-
1.घनश्याम सिंह नि.पु. थानाधिकारी, पुलिस थाना सिरोही सदर।
- विक्रम सिंह स.उ.नि.पु. पुलिस थाना सिरोही सदर।
- श्यामा हैड कानि. 561 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- नरपत सिंह हैड कानि. 723 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- डूंगर सिंह कानि. 224 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- मूलाराम कानि. 381 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- जोताराम कानि. 339 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- जोदाराम कानि. 968 पुलिस थाना सिरोही सदर।
- भट्टाराम कानि. 1065 पुलिस थाना सिरोही सदर।