PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कस्बे के पहाड़ी पर स्थित श्री चामुंडा माता का मेला लगा। मेले में हजारों भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर माता को धोक लगाकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। मंदिर के पुजारी कैलाश योगी ने बताया कि सुबह माता की झांकी सजाई गई। झांकियां रघुनाथजी महाराज मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर परिक्रमा करती हुई अपने नियत स्थान पर जाकर समापन हुई। झांकियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। झांकी में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
दोपहर को 12 बजे माता की महाआरती उतारी गई। सैकडों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे। माता को धोक लगाकर भक्तों ने मन्नते मांगी। माता को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान भंडारा भी लगा। भंडारे में पहले कन्याओं को भोजन करवाकर दक्षिणा दी गई। भंडारा दोपहर को प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भक्तों ने बताया कि इससे पूर्व रात्रि को भजनों का आयोजन हुआ। बाहर से आए कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। झांकी में भंवर सिंह शेखावत, नटवर सिंह शेखावत, कोलकाता प्रवासी बिसु अग्रवाल, मनोज जांगिड़, गोपाल अग्रवाल, कमलेश सेन, रोशन शर्मा, चिंटू सेन, यश स्वामी, रमेश टैलर, विनोद योगी सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।