PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने शुक्रवार को स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इस अवकाश में सारणेश्वर मेले के साथ ही पाटोत्सव, शीतला सप्तमी के अवकाश घोषित हैं। इसमें सिरोही जिले के लिए अलग और आबूरोड तहसील के लिए अवकाश की अलग से घोषणा शामिल है।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने 4 मार्च 2025 को रघुनाथ पाटोत्सव पर आबूरोड और देलदर तहसील में अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा सिरोही जिले की शिवगंज, रेवदर, पिंडवाड़ा और सिरोही तहसील के लिए अलग से अवकाश की घोषणा की है। इस घोषणा में 21 मार्च 2025 को शीतला सप्तमी पर होने के कारण पूरे जिले में अवकाश रहेगा। 4 सितंबर 2025 को सारणेश्वरजी मेले के लिए भी अवकाश की घोषणा की है। कलेक्टर ने जारी अवकाश की घोषणा पत्र में बताया कि यह सभी अवकाश के आदेश सिर्फ सरकारी कार्यालय के लिए ही रहेंगे।