PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- सिरोही के देलदर से जयपुर जा रही बस में महिलाओं के साथ अभ्रदता व्यवहार का मामला सामने आया सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को ले जाने के लिए देलदर से बस में इंचार्ज पटवारी महावीर सिंह के नेतृत्व में बस को रवाना किया गया था परंतु सुमेरपुर के निकट पालड़ी थाना क्षेत्र के पास बस में महिलाओं ने पटवारी महावीर सिंह पर बदसलूकी का लगाया आरोप
पालड़ी थाना पुलिस को देख पटवारी मौके से हुआ फरार दूसरे इंचार्ज के नेतृत्व में फिर बस को किया जयपुर रवाना मामले की जांच में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगे