PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में गोयली रोड स्थित रावल ब्राह्मण बारह शासन छात्रावास में रावल ब्राह्मण स्वाभिमान मंच की ओर से प्रतिभावान प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रावल स्वाभिमान मंच के संयोजक सुरेश रावल मांडवा, छात्रावास अध्यक्ष राजेश रावल, मंच संरक्षक राकेश रावल, महेंद्र रावल, समाज के भगाराम रावल, शंकरलाल रावल, पूर्व बीईओ जगदीश रावल सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती और भगवान सारनेश्वर महादेव के आगे दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का आगाज किया।
कार्यक्रम के समाज के 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान रावल स्वाभिमान मंच के संयोजक सुरेश रावल मांडवा ने कहा की समाज में अच्छे अंको से पास बच्चों को मंच द्वारा सम्मान किया जा रहा है। बच्चे इस सम्मान के हक़दार है। समाज की राह तभी विकसित होगी जब समाज शिक्षित होगा।
कार्यक्रम के भामाशाह सुरेश रावल जीरावल ने कहा की समाज के बच्चे समाज की नींव है नींव मजबूत होगी तो समाज खुद विकसित होगा इन बच्चों को तराशने की जरूरत है और उनका मार्गदर्शन कर उन्हें आगे किस फिल्ड में जाए और आगे क़्या पढ़ाई करें, यह बताया जाए। बच्चों ने कई जगह सम्मान प्राप्त किया होगा पर समाज की ओर जब बच्चों का सम्मान किया जाता है तो उसका हौसला और बढ़ जाता की अगर उसे किसी तरह की परेशानी आए तो उसका समाज उसके साथ है।
छात्रावास अध्यक्ष और स्वाभिमान मंच के संरक्षक राजेश रावल पीपलकी ने कहा की हॉस्टल में समाज के बच्चे पढ़े हैं। उनमें से कई बच्चे आज सरकारी नौकरी में है। उनका भी सम्मान किया जा रहा है ताकि उनके मन में भी समाज भावना पैदा हो। आज के समय की मांग है की समाज में शिक्षा को लेकर और ज्यादा अलख जगाई जाए और ताकि बच्चे सरकारी सेवाओं में जाए।
पूर्व बीईओ जगदीश रावल असावा ने कहा की समाज में होने वाले सभी कार्यक्रम से सर्वाधिक अच्छा कार्यक्रम यह है जब समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाए। समाज के बच्चे विभिन्न क्षेत्र में अपना नाम कर रहे है और समाज को भी गौरवान्वित कर रहे है। रावल स्वाभिमान मंच के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सरहानीय है। मंच के संरक्षक महेंद्र रावल भंदर ने कहा की जब से मंच की स्थापना हुई है हमेशा से ही समाज के साथ मिलकर कई कार्यक्रम आयोजित किए है। पिछले कई वर्षों से समाज के बीच एकता किस प्रकार से हो इसको लेकर मंच की ओर से हमेशा से ही पहल की जा रही है। मंच ने जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह, बुजुर्ग सम्मान समारोह, कई खेलकूद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम सफल रूप से आयोजित कर समाज को एकरूपता में पिरोने का कार्य किया है।
कार्यक्रम के प्रभारी कांतिलाल रावल ने कहा की क़ोई भी सफल कार्यक्रम के पीछे एक मजबूत टीम होती है। टीम के चलते ही कार्यक्रम सफल होता है। प्रभारी ने कार्यक्रम में आने पर सभी समाज बंधुओ को आभार व्यक्त किया गया। स्वाभिमान मंच के प्रदेश संयोजक प्रकाशराज जीरावल ने कहा की हमें शिक्षा के क्षेत्र में और ज्यादा कार्य करने की जरूरत है समय की मांग है की प्रदेश की राजधानी जयपुर में अभी कई बच्चे पढ़ाई कर रहे है साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उनके लिए भी वहां एक हॉस्टल बने इसको लेकर समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ चर्चा कर इस बारे में जल्द निर्णय लिया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
रावल स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश मांडवा, छात्रावास अध्यक्ष राजेश, भामाशाह सुरेश जीरावल, कार्यक्रम प्रभारी कांतिलाल, मंच संयोजक प्रकाश राज, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश, छगनलाल मगरीवाडा, रमणीया परगना अध्यक्ष मदनलाल, मंच के संरक्षक राकेश, महेंद्र भंदर, राजस्थान पुलिस में सहायक उप निरीक्षक दिनेश रावल, मुकेश जोधपुर, राहुल रावल, शांतिलाल, शांतिलाल, पुखराज, जयेश, तरुण, फोजाराम, राकेश, राजू, नरेश रावल, राजू, विनोद, रविन्द्र, दिनेश, सुरेश, पूर्णाशंकर, महेश, मनोज, अनिल, पुरुषोत्तम, नरेंद्र, किशोर, विक्रम, भरत, दिलीप, हसमुख, हितेश, मगन, भरत, जयेश, अमृत, यशवंत, रतन, हरिकिशन सहित काफी संख्या में रावल ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।
समाज की 265 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान रावल ब्राह्मण समाज की ओर से छात्रावास में आयोजित प्रतिभावान प्रोत्साहन समारोह में समाज में शिक्षा के साथ ही राजकीय सेवाओ में जाने वाले, राज्य स्तरीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता में जाने वाले बच्चों के साथ विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले 265 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे