PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र के आबू जंगल में शनिवार को एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान नागपुर निवासी बाबूराम पुत्र रुपाराम गरासिया के रूप में हुई है। उसे तत्काल स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाबूराम किसी काम से जंगल के रास्ते से गुजर रहा था, तभी पीछे से एक भालू ने उस पर झपट्टा मारा और नीचे गिरा दिया। अचानक हुए हमले से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को वहां से भगाया।
ग्रामीणों की मदद से बाबूराम को तत्काल स्वरूपगंज अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के शरीर पर गहरे घाव हैं और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। विभाग ने आसपास के इलाके में लोगों को सतर्क रहने और अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी है।
