PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सिरोही शहर से आरासना अंबाजी पैदल यात्रा संघ रात्रि 9:00 बजे आयुर्वेदिक अस्पताल से रवाना हुआ
श्री आरासना अंबाजी पैदल यात्रा संघ सिरोही के नेतृत्व में इस वर्ष 34 वीं विशाल पैदल यात्रा का आयोजन हुआ यात्रा के दौरान सिरोही शहर व ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में पैदल यात्री धर्म पताखा लेकर रवाना हुए बारीघाटा हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में व्यापारी सिरोही सर्राफा संघ द्वारा चाय पानी अल्पहार सेवा कार्य हुआ
वहीं द्वितीय पड़ाव मे सानवाड़ा गांव चाय अल्पहार की सेवा लाभार्थियों द्वारा की गई विरवाड़ा गांव के निजी होटल पर लाभार्थी द्वारा चाय पानी अल्पहार बिस्किट आदि व्यवस्थाएं के साथ हजारों यात्री आरासना अम्बे मां शक्ति पीठ के प्रांगण में रात्रि 2:00 बजे पहुंचे वहां यात्रियों द्वारा रातभर गरबा व सामूहिक भजनगाण के साथ प्रातः 4:00 बजे की मंगल आरती करवाई
वह सिरोही से धर्म पताखा को मंदिर के शिखर पर चढ़ाया इस धर्मयात्रा में पैदल यात्रा संघ के व्यवस्थापक भरत डी छीपा ललित वैष्णव मनोज खत्री कमलेश सोनी हनुवंत सिंह मानकचंद्र कुमावत मोतीलाल कुमावत खेमराज प्रजापत कमलेश वैष्णव भरत प्रजापत किशन रावल विशाल रावल धर्मेंद्र सोनी विनोद सोनी कुलदीप सोनी आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं की देखरेख में सिरोही से आरासना अंबाजी 34 वीं विशाल पैदल यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ