PALI SIROHI ONLINE
सिरोही | शहर के झूपाघाट क्षेत्र में बाबाराम देव मंदिर के सामने सालों से ठेले पर मांस, मछली, चिकन बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आयुक्त को सांसद, राज्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर समाधान की मांग की। बताया कि यह आबादी और धार्मिक आस्था का क्षेत्र है। यहां लोक देवता बाबाराम देव का मंदिर है। सामने ऋषि वाल्मीकि का स्टेच्यू है।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर यहां मांस,मछली, चिकन पका कर बेचा जा रहा है। शाम को अंधेरा होते ही यहां असामाजिक तत्वों एवं शराबियों का आना-जाना शुरू हो जाता है। यहां कई बार शराबी व्यक्तियो तथा असामाजिक तत्वों की ओर से गाली गलौज एवं झगडे किए गए हैं। इन्हें यहां से हटाने एवं दूसरी जगह लगाने के लिए नगर परिषद सिरोही को कई बार पत्र देकर व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है