PALI SIROHI ONLINE
सीकर/कांवट। ग्राम भादवाड़ी में पांच दिन पहले महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने हत्या करना कबूल कर लिया है।
पुलिस ने मामले में पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। खंडेला पुलिस उपाधीक्षक इनसार अली ने बताया कि पांच दिन पहले भादवाड़ी निवासी मनीषा वर्मा (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
मनीषा के पिता राजू राठी ने पति राकेश वर्मा, सास संतरा देवी, देवर अजय व ननद मंजू देवी पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में पति राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक अली ने बताया कि मनीषा किसी से फोन पर बात करती थी। फोन पर बात करने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान आवेश में आकर पति राकेश ने मनीषा का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में पति राकेश को गिरफ्तार किया है। उपाधीक्षक ने बताया कि दहेज के प्रताड़ित करने के मामले में अभी अनुसंधान जारी है।