PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज- पीमश्री राउमावि शिवगंज में सत्र 2021-22, एव 2022-13 के कक्षा XII बोर्ड कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम होने से राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त टेबलेट मय सीम का वितरण किया गया। विद्यालय में फूल 50 लाभार्थियों को टेबलेट वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम में पार्षद राजेश अहिर, अभिभावक हनुमान चोधरी, योगेन्द्र परिहार सदस्य रुस्तम अली,अभिभावको वालियर्स समस्त सराफ एवं विद्याथियो के समक्ष प्रार्थना स्थल पर उपस्थिति रही। वितरण से अन्य विद्यार्थियो का मनोबल भी बड़ा । प्रधानाचार्य जब्बर सिह राव, उद्घोषक गणेश कुमार वितरण प्रभारी मीनाक्षी बंसल, कुलदीप सोलकी, व समस्त कार्यक्रम ACBEO हरि शंकर मीणा भी उपस्थिति रहे।