PALI SIROHI ONLINE
जगदीश कुमार
मारवाड़-शिक्षक लक्ष्मण को अडानी अहमदाबाद मैराथन में मेडल
पाली
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मारवाड़ के स्काउटर लक्ष्मण कुमार ने अडानी अहमदाबाद मैराथन में भाग लिया | देश भर के लगभग 10 हजार धावकों ने भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में दौड़ लगाई |
मैराथन का आयोजन अडानी ग्रुप के द्वारा रिवर फ्रंट पर किया गया| दौड़ सवेरे 6 बजे शुरू हुई जिसमें मारवाड़ जंक्शन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड़ा दुर्जन (गुड़ा रामसिंह) के शिक्षक लक्ष्मण कुमार ने 21 किलोमीटर की मैराथन में फिनिश लाइन को फिनिश करने पर आयोजकों के द्वारा फिनिशर मेडल दिया गया शिक्षण के साथ स्काउटिंग में एडवांस कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।निर्वाचन विभाग के द्वारा दिए गए बीएलओ का कार्य भी कर रहे हैं इससे पूर्व कई राष्ट्रीय स्तर की इंडियन नेवी हाफ मैराथन, अपोलो टायर नई दिल्ली हाफ मैराथन, वेदांत पिंक सिटी हाफ मैराथन, टफ मैन गुरुग्राम हाफ मैराथन में भाग लिया हुआ हैं
अब वे एशिया की सबसे बड़ी मैराथन कही जाने वाले टाटा मुंबई मैराथन की तैयारी में जुट गए हैं कुमार भागली ग्राम बाली तहसील के मूल निवासी हैं। इस उपलब्धि पर पीईईओ रामरतन कुमावत, गुलाब राम हटेला, प्रधानाचार्य ढलाराम चौहान, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार भाटी, पवन कुमार, सुरेश वर्मा, कैलाश नगारची, भरत गर्ग, जगदीश देवड़ा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
जगदीश कुमार