PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज | जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में आपकी बेटी योजना को और सुव्यवस्थित लागू किया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने जिले के सभी संस्था प्रधानों को दिशा-निर्देश दिए हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ रही सभी पात्र छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर किया जाएगा, जिसके बाद विभागीय स्तर पर सत्यापन होगा। योजना में कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं को 2,100 रुपए प्रतिवर्ष, जबकि कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को वर्गानुसार अलग-अलग राशि दी जाएगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य है कि बालिकाएं आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में न छोड़ें और 12वीं तक की शिक्षा पूरी करसकें। सहायता राशि सीधे जन आधार से जुड़े बैंक खातों में डीबीटी से हस्तांतरित होगी। लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिनके माता-पिता में से एक या दोनों का निधन हो चुका है या जो बीपीएल/निर्धन परिवार से आती हैं। निजी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं इस योजना में शामिल नहीं की हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबरः बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान द्वारा आपकी बेटी योजना के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर तय की है। स्कूल लॉगइन से जानकारी भरने और आवेदन लॉक करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर 30 दिसंबर तक सत्यापन किया जाएगा। यदि इस अवधि में सत्यापन नहीं किया तो डाटा सिस्टम द्वारा स्वतः सत्यापित माना जाएगा।
