PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले की शिवगंज उपखंड क्षेत्र के लोटिवाडा बड़ा गांव में स्थित कोड़ सिंह जी खेत के कुएं पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में आज अचानक भीषण आग लग गई।
गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह के समय हुई। कुएं पर लगे ट्रांसफार्मर के पास बिजली का एक वायर टूटकर गिरने से शॉर्ट सर्किट हो गया,
जिसने तुरंत आग पकड़ ली और ट्रांसफार्मर तक फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आसपास मौजूद किसानों और ग्रामीणों ने धुआं उठते देख तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए पहले बिजली आपूर्ति बंद करवाई

