PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
*शिवगंज से कोटा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत।*
*साण्डेराव-* केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के एक विशेष आदेश पर फालना आगार प्रबंधक ने शिवगंज से साण्डेराव-कोटा के एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है,इस बस के शुरू होने पर मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को आवश्यक कार्यो के लिए आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
फालना आगार के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में काफी बसें खराब हालत में होने से ज्यादातर लंबे रूट की बसें बंद है,अभी कुछ समय पहले सभी डिपो में सरकार की और से नई रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर केबिनेट राज्य मंत्री एवं सुमेरपुर क्षेत्रिय विधायक जोराराम कुमावत के आदेश पर फालना आगार की एक नई रोडवेज बस शिवगंज से सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर कोटा के लिए रवाना होगी जो वाया सांडेराव,फालना,सादड़ी देसूरी, चारभुजा,गोमती चौराहा, आमेट,गंगापुर बिजौलिया, डाबी होती हुई यह रोडवेज बस कोटा में रात्री 8 बजे पहुंचेगी। दुसरे दिन वापस सुबह 8:50 कोटा से प्रस्थान करेंगी जो रात्रि में 8 बजे शिवगंज पहुंचेगी।