PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के शिवगंज थाना इलाके में तीन दिन पहले घर से बुआ के घर के लिए निकली नाबालिग लापता हो गई। नाबालिग के पिता ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने उसकी बेटी को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने की आशंका जताई है।
पिता ने शिवगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी घर पर बुआ के घर जाने की बात कहकर तीन दिन पहले घर से निकली थी। जिसके वापस नहीं लौटने पर बुआ के घर जब फोन किया तो उन्हें पता चला कि उसकी बुआ कहीं और गई हुई थी। दूसरी जगह पर भी पता करने पर नाबालिग का कहीं कुछ पता नहीं चला। इस पर पिता ने शिवगंज पुलिस थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके घर एक युवक आया करता था, जो कई बार उसे फोन करता था। जिस पर उन्होंने पहले बेटी को डांटा भी था। पिता ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका जताई है। नाबालिग की मां का कहना है कि वह दो दिन पहले नए कपड़े सिलवाने के नाम पर खुद के पहनने वाले कपड़े नाप के नाम पर किसी दरजी को देकर आई थी। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।