PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के शिवगंज तहसील क्षेत्र के गोलियां निवासी बाबराराम पुत्र कसनाराम देवासी ने दण्ड स्वरूप पैसे मांगने का आरोप लगाकर देवासी समाज के 8 पंचों के खिलाफ कैलाश नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार रोवाड़ा में 2 अक्टूबर को देवासी समाज के पंच पटेलों की बैठक हुई। समाज के पंचों ने गोलिया निवासी बाबरा राम देवासी के साथ समाज के एक विवादित मामले की हुई पंचायती में दंड स्वरूप 25 लाख रुपए देने की मांग रखी। पैसे देने से इंकार करने पर समाज के पंचों ने उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।
बाबा राम देवासी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रोवाड़ा में पंचायती के लिए समाज के पंच इकट्ठे हुए। समाज के 15 लोगों को दंड भरने के लिए मजबूर किया। पीड़ित ने बताया कि 2 अक्टूबर को रोवाडा में समाज के लोग इकट्ठे हुए।
समाज के पंच गणेशराम पुत्र रोमिंग राम, भगाराम पुत्र सदा राम, हीराराम पुत्र मादाराम रोवाडा, जवानाराम पुत्र तरिकमा राम सगालिया, भोनाराम पुत्र रावता राम गोडाना, प्रभुराम पुत्र हरजीराम रघुनाथ पुरा, गेमाराम पुत्र जवानाराम पालड़ी जोड़, सांकलाराम पुत्र मादाराम चांदाना ने सात साल पहले एक प्रकरण के सिलसिले में रुपए देने की मांग रखी।
उन्होंने बताया कि सात साल पुराने प्रकरण में केवाराम पुत्र मादाराम नाम युवक की मृत्यु मध्य प्रदेश में खर्गेज नहर में गिर कर हुई थी। इसका दंड 17 लाख 50 हजार रुपए पहले ही समाज के पंचों को भर दिया था। जब रुपए दिए उस समय मृतक केवाराम का भाई भी था। इसके बावजूद पंचों द्वारा 25 लाख रुपए की मांग की जा रही व मारपीट की। पैसे नहीं देने पर घर आकर मारपीट गाली गलौज की। मारपीट के दौरान उनकी सोने की मुरकी गुम हो गई है। कैलाश नगर थाना अधिकारी कानाराम एवं रोवाड़ा चौकी प्रभारी गणपत मीणा हेड कांस्टेबल ने रोवाड़ा गांव पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया