PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी में 17 बालिकाओं को मिली साईकिल पाकर खिले चेहरे
सेवाडी। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाडी में 17 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई। प्रधानाचार्य श्रीगोपाल पारीक ने बताया की कक्षा नवम में अध्ययन 17 बालिकाओं को राज्य सरकार की बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 17 बालिकाओं को सरपंच पिंकी देवी चौधरी सवाराम देवासी व लालाराम चौधरी की उपस्थिति में वितरित की गई
सरपंच ने सरकार की बालिकाओ की शिक्षा में प्रोतसाहन हेतु विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला लालाराम चौधरी व सवाराम देवसी ने बालिकाओ को पढ़ाई में मन लगाकर गांव व देश का नाम रोशन करने की अपील की।
रामपुरा में भी वितरण हुई
वही रामपूरा ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 9 से 12 कक्षा में अध्यनरत 23 छात्राओ को सरपंच कैलाश गरासिया व समाजसेवी राजू माली नाना की अध्यक्षता में साइकिल वितरण की गई। इस दौरान रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों के साइकिल चलाने के साथ साइकिल शरीर के लिए एक व्यायाम का रूप देकर काम करती है, जिससे कि शरीर तंदुरुस्त रहता है वही बालिकाओं के घर से स्कूल आने में भी आसानी होगी। साइकिल पाकर बच्चियों के चेहरे खुशी से झूम उठे । इस दौरान सुरेश कुमार गरासिया सोहनलाल लोहार भजनराम भाटी भूराराम गरासिया समाराम गरासिया आकाश भोजग जगमाल राम देवासी जितेंद्र कुमार शर्मा राकेश बोहरा विष्णु पाल सिंह रेखा बोहरा कौशल कुमार मीणा चुन्नीलाल कैलाश कुमार उत्तम चंद राव सहित विभिन्न शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।