PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सेवाड़ी खेतलाजी को सोने, चांदी व डायमण्ड की आंगी चढ़ाई
बाली। श्री सेवाड़ी खेतलाजी मंदिर की मूर्तियों को सोने, चांदी व डायमण्ड की करीब 61 किलो की आंगी चढ़ाई गई। शुक्रवार को शुभ मुहर्त पर गाजो बाजो के साथ सेवाडी खेतलाजी, सोनाणा खेतलाजी, गणपति, ब्राह्मणी माता, गणपति व रिक्तिया भेरूजी को सोने, चांदी व डायमण्ड की करीब 61 किलो की आंगी चढ़ाई गई। इस अवसर पर भारी संख्या में मंगलगीत गाती महिलाए, युवक युवतिया व ग्रामीणों को मोजुदगी रही।
https://www.instagram.com/reel/DAs5zn5spB2/?igsh=MTgzejFoMzg1YXMwZA==
वीडियो
इस मोके पर शांतिलाल मेहता, पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी, मूलचंद बागरेचा,
प्रकाशचंद डी. पालीवाल अध्यक्ष, सांकलचंद लोहार उपाध्यक्ष, कांतिलाल मीणा सचिव, रमेश कुमार घांची कोषाध्यक्ष, भूराराम देवासी संगठन मंत्री, बिशनसिंह पी राव प्रचारमंत्री, जीवाराम जाट, चतराराम मीणा, मांगीलाल मोबारसा, कन्हैयालाल प्रजापत, हंसमुख व्यास, ईश्वरदास वैष्णव, कपूरचंद घांची, देवाराम मीना, सकाराम हिरागर. कार्यकारिणी सदस्यगण एवं समस्त ट्रस्ट मण्डल, अर्बुदा माता भक्त परिवार, ग्रामवासी सेवाड़ी ने भाग लिया।