PALI SIROHI ONLINE
बाली। सामाजिक अंकेक्षण के तहत् ग्राम पंचायत सेवाड़ी में वर्ष 2023 – 24 के मनरेगा कार्य,स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, पद्रहवा वित्त आयोग के तहत चल रहे कार्यों का दिनांक 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया एव बुधवार को पंचायत समिति बाली के प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी की उपस्थिति में सरपंच पिंकी देवी चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ।
ग्राम सभा में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति हरीराम देवासी,वरिष्ठ लिपिक भरत ओझा द्वारा 2023-24 में हुए कार्यों को ग्राम सभा में पढ़ कर सुनाया गया।
इस दौरान वीआरपी गीता, दक्षा कुंवर, केसी गरासिया,वीडिओ नंदकिशोर वैष्णव,वरिष्ठ सहायक भरत ओझा,पटवारी हरचंद ,पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी,कृषि पर्यवेक्षक दिलीप सरेल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंपा देवी,कंचन, सुषमा,मंजू देवी, दिनेश,प्रवीण, रतनदास,देवाराम, मोहनलाल, टेकाराम,सहित ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।