
PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी-वन महोत्सव के तहत हुआ पौधारोपण…
सेवाड़ी। हरयालो राजस्थान के तहत हरियाली तीज पर ग्राम।पंचायत सेवाड़ी के हिंगलाज माताजी चारागाह विकास एवं गोचर में पौधारोपण किया गया। सेवाड़ी हिंगलाज माताजी गोचर में वन महोत्सव के तहत करीब 800 पौधे लगाए गए है। इस दौरान मनरेगा श्रमिको ने भजन गाकर एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधे लगाकर इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई। इसी गोचर में पिछले साल करीब 1300 पौधे लगे हुए है ओर रविवार को करीब 800 पौधे लगाए गए है।
इस दौरान सरपंच पिंकी देवी चौधरी, ग्राम सेवक नंदकिशोर वैष्णव, भरत ओझा, पटवारी हरचंद राम, भंवरलाल, रतन वैष्णव, दिनेश हीरागर,विनोद, रमेश ,प्रसन्न देवी, पोनी बाई, पांची देवी,मगनाराम मीणा, रामलाल प्रजापत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।