PALI SIROHI ONLINE
गुरुदेव की निश्रा में सेसली तीर्थ पर शुरू हुआ अट्ठम तप
श्री सैसली तीर्थ की पावन धरा पर 23 तीर्थंकर श्री पार्श्वप्रभु के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक निमिते मनमोहन पार्श्वनाथ जैन पेढी ट्रस्ट बाली के तत्वाधान मातोश्री पोनी बहन पुखराज जी मन्देशा परिवार बाली द्वारा पोष दशमी अठमतप की सामुदायिक आराधनार्थ उपाध्याय प्रवर श्री योगेंद्र विजय जी महाराज साहब आदि थाना की निश्रा में कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मंडल अध्यक्ष नरेंद्र परमार ने बताया की गुरुदेव का प्रवेश तीर्थ पर गाजे बाजे के साथ हुआ प्रवेश के बाद लाभार्थी परिवार महावीर जी एवं हरीश जी मन्देशा का मंडल अध्यक्ष नरेंद्र परमार ने माला दुपट्टा शाल और साफा पहनाकर स्वागत किया जिसमें संघ सचिव श्रीपाल जी की कीतावत ट्रस्टी प्रकाश धोखा कोषाध्यक्ष प्रकाश धोखा ट्रस्टी श्रीपाल बाफना रमेश भंडारी राकेश मुणोत शांतिलाल राठौर एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

