PALI SIROHI ONLINE
*एक शाम बाबा रामदेव जी महाराज के नाम। विशाल भजन संध्या कार्यक्रम गांव पलां (पदराडा) में आयोजित हुआ।*
सायरा ब्लांक में ग्राम पंचायत कुण्डलावास के राजस्व ग्राम पला में एक शाम बाबा रामदेव जी महाराज के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सबसे पहले रामदेव जी के आरती की गई।यह कार्यक्रम रणा राम/मुगा राम गरासिया के निवास पलां में कार्यक्रम आयोजित किया और सहयोग राशि के लाभार्थी कालुराम, शंकर,मिहदा राम,भाणा राम,रंगी बाई,गमा राम गरासिया,गोपी लाल, अर्जुन लाल,पायल गरासिया,चापा राम ठेकेदार मेरका खेत । बाबा रामदेव मित्र मंडल,पला( पदराडा) जिसमें मुख्य वागा राम तीखी डांग, शांतिलाल गरासिया एवं युवा संगठन कार्यकर्ता कालुराम,निरज कुमार, हरिसिंह सहित आसपास क्षेत्रों से लोगों ने भाग लिया पला,पिपरना,हायला, बरावली चितरावास,कई क्षेत्रों से लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें कलाकार मुकेश गरासिया, कमलेश सुथार पदराडा ने काफी कलाकारों ने भजनों व नृत्य किया लोग कलाकारों को देखने के लिए उमड़ी भीड़। और युवाओ ने डांस करने का आनंद लिया