PALI SIROHI ONLINE
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ
जवाली.गुंदोज ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवलता में वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि सरपंच पुष्पा सरगरा, संस्था प्रधान मनोहर सिंह राजपुरोहित द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन किया। वार्षिक उत्सव में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रोगाम का आयोजन हुआ। वहीं भामाशाह हक्काराम सीरवी , व चुन्नीलाल करेला द्वारा 10 वीं 12 वीं क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चांदी का सिक्का व सम्मान किया जायेगा।
वहीं संस्था प्रधान द्वारा सभी भामाशाहों का मोमेंट देकर सम्मान किया।इस मौके पर उप सरपंच परबत सिंह, भामाशाह अर्जुन सिंह, रामलाल सेपटा, तेजाराम, राजू मालवीय, गेनाराम सीरवी, वजाराम सीरवी, शिक्षक सुरेंद्र सिंह, रामकिशन, विनोद कुमार, श्याम सुंदर चारण, लक्ष्मण लाल जीनगर, कमल किशोर रोहिताश, भंवरलाल, मांगीलाल, जयपाल, दीपक, भवानी सिंह, राधेश्याम कौशिक, जोराराम, मोहनलाल बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।