PALI SIROHI ONLINE
जय नारायन सिंह सोजत
पाली-पुलिस थाना सोजतरोड क्षेत्र के सरहद सवराड में हुई होलिया हनुमानजी मदिंर पुजारी संत गोमती महाराज के साथ हुई मारपीट का खुलासा कर 02 मुलजिमानो को किया गिरफतार।
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस. नें बताया कि कस्बा सोजतरोड के गांव सरहद सवराड होलिया हनुमानजी मदिंर के पुजारी महाराज गोविन्दगिरी उर्फ गोमती महाराज के साथ हुई मारपीट की वारदात को सरसब्ज करने हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व देरावरसिह सोढा आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के सुपरवीजन मे जब्बरसिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड को निर्देश दिये गये कि व्युरचना बनाकर टीमे गठित कर उक्त वारदात का खुलासा जल्द से जल्द किया जावे जिसके फलस्वरूप थाना स्तर पर निर्देशो की पालना करते हुए मारपीट की वारदात का खुलासा करने हेतु अलग अलग टीमें बनाकर एवं सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया गया, सदिग्ध लोगो से पुछताछ की गई जिसमे दो लोगो की गतिविधियां सदिग्ध होना पाया गया जिस पर 1. सोहनलाल व 2. रामलाल को दस्तयाब कर मनौवैज्ञानिक व तकनीकी रूप से गहनतापुर्वक पुछताछ करने पर पैसे की लेनदेन व टोना टोटका की बात को लेकर सन्त के साथ मारपीट की वारदात करना स्वीकार किया गया
जिस पर मुलजिमानो 1. सोहनलाल पुत्र घीसाराम जाति माली उम्र 45 साल निवासी बेरा रेलिया सवराड पीएस सोजतरोड जिला पाली,
2. रामलाल पुत्र घीसाराम जाति माली उम्र 39 साल निवासी बेरा रेलिया सवराड पीएस सोजतरोड जिला पाली को गिरफतार कर अनुसंधान किया जाकर वारदात में प्रयुक्त लकडी व त्रिशुल बरामद किये गये। प्रकरण मे 01 अन्य सहयोगी की तलास जारी है।
घटना विवरणः- दिनाक 30.09.2024 को रात्रि 10 से 12 बजे के बीच सरहद सवराड होलिया हनुमानजी मदिर के पुजारी संत गोविन्दगिरी उर्फ गोमती महाराज के साथ अन्धेरे में महाराज के मुंह पर कम्बल डालकर मारपीट की गई जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण सख्या 156/2024 दर्ज कर अज्ञात मुलजिमानो की तलास की गई। उक्त घटना को लेकर दिनाक 01.10.2024 को सन्त समाज व हिन्दु सगठनो द्वारा सबराड महादेव मदिर पर बैठक रखकर विरोध-प्रदर्शन किया एवं दिनाक 06.10.2024 को सन्त समाज व हिन्दु संगठनो द्वारा गांव सवराड बन्द व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना शुरू किया जिसमे 250-300 लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिस पर वृताधिकारी वृत सोजत व थानाधिकारी सोजतरोड द्वारा समझाईश की जाकर जल्द से जल्द अज्ञात मुलजिमानो को गिरफतार करने का भरोसा देने पर धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।
कार्यवाही टीमः-
01. जब्बरसिह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड
02 . राजेन्द्रप्रसाद सउनि पुलिस थाना सोजतरोड
03.नरेन्द्रकुमार मुआ 698 पुलिस थाना सोजतरोड
04 नरसिहलाल मुआ 1144 पुलिस थाना सोजतरोड
05.मुकेशकुमार कानि 1350 पुलिस थाना सोजतरोड
06.सोमराज कानि 1354 पुलिस थाना सोजतरोड
07 . भरत गौड कानि 909 पुलिस थाना सोजतरोड (विशेष भुमिका) 08. हरीश बाबल कानि 925 पुलिस थाना सोजतरोड (विशेष भुमिका)
09. जितेन्द्रकुमार कानि 1716 पुलिस थाना सोजतरोड
10.किशन कानि 787 पुलिस थाना सोजतरोड
11. जसवन्तसिह कानि 299 पुलिस थाना सोजतरोड
गिरफतार मुलजिमः-
1. सोहनलाल पुत्र घीसाराम जाति माली उम्र 45 साल निवासी बेरा रेलिया सवराड पीएस सोजतरोड जिला पाली,
2.रामलाल पुत्र घीसाराम जाति माली उम्र 39 साल निवासी बेरा रेलिया सवराड पीएस सोजतरोड जिला पाली