PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबंधी प्रकरणों में वांछित मुलजिमानों को अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा प्रकरण में वांछित मुल्जिम की तलाश संभावित स्थानों पर की गई। मुल्जिम बाद घटना के फरार चल रहा था। टीम द्वारा मुखबीरान से लगातार सम्पर्क में रहते मुल्जिम हरिया राम उर्फ हरिश कुमार पुत्र रमेश कुमार जाति गमती भील उम्र 20 साल निवासी डोलीफली वाटेरा पुलिस थाना रोहीडा जिला सिरोही को उसके घर से दबिश देकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। मुल्जिम को बाद पुछताछ प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पूर्व में कूल 06 मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया। घटना विवरणः- दिनांक 24.07.2024 को प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 23.07.24 की रात्री में गांव कासिन्द्रा के काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में मैं व मेरे रिश्तेदार सो रहे थे।
रात्रि करीब 12 बजे के आसपास मन्दिर में किसी चीज को तोड़नें की आवाज सुनकर हम दोनों जागें तो देखा कि चार आदमी मन्दिर के दान पात्र को लोहे की घण से तोड रहे थे एवं दो व्यक्ति मन्दिर के मुख्य गेट पर हाथ में लाठी लेकर खड़े थे एवं दो व्यक्ति मन्दिर के उपर खड़े थे जो हमारें हो हल्ला करनें पर उपर खड़े लडकों के पास पत्थर होने से हमारे उपर पत्थर फेंकनें शुरू किये गये एवं दान पात्र तोड रहे व्यक्तियों ने मेरे व रिश्तेदार पर हमला कर हमारे साथ मारपीट की तथा मेरी जैब से मेरा पर्स निकाल कर ले लिया, हमारे विरोध करने के बावजुद भी वो लोग नहीं मानकर हमारें साथ मारपीट करतें दानपात्र तोडनें लगें, तब हम दोनो जैसे तैसे इन बदमाशों से छुटकर दौडकर हो हल्ला करते गांव की तरफ दौडे, तब गांव से और लोग दौड़कर आये। तब उक्त सभी बदमाश मन्दिर परिसर से पत्थरबाजी करने लगे, जैसें तैसें हम लोंग भी पत्थर फेंकतें हुये मन्दिर की तरफ बढ़ें तो वों लोग वहां से भाग गये, इनके साथ कुल्हाडी, सरिया व लोहें के घण वगैरा भी था, मंदिर से सामान लूटकर ले गये वगैरा पर प्रकरण संख्या 221 दिनांक 24.07.2024 धारा 331 (6), 125, 310(2), 311 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- हरिया राम उर्फ हरिश कुमार पुत्र रमेश कुमार जाति गमती भील उम्र 20 साल निवासी डोलीफली वाटेरा पुलिस थाना रोहीडा जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
कमलसिंह उनि., थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज।
दिनेशकुमार कानि न 807. पुलिस थाना सरूपगंज।
सुखदेव कानि न 264, पुलिस थाना सरूपगंज।
विरेन्द्रसिह कानि न 241, पुलिस थाना सरूपगंज।मोरमुकुटसिंह चालक कानि न 696, पुलिस थाना सरूपगंज।
दलपतसिंह कानि न 975, पुलिस थाना सरूपगंज।
बखतराम कानि न 870, पुलिस थाना सरूपगंज।
वागाराम कानि न 778, पुलिस थाना सरूपगंज।
दिनेषकुमार कानि न 228, पुलिस थाना सरूपगंज।
तेजाराम कानि न. 464. पुलिस थाना सरूपगंज।
पुखराज कानि न 61, पुलिस थाना सरूपगंज।