PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही-स्वरूपगंज पुलिस ने रेप के मामले में 3 महीने से फरार चल रहे आरोपों को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप के मामले में पीड़िता के परिजनों की तरफ से 17 सितंबर को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि युवती को एक युवक फुसलाकर ले गया तथा उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके सगे संबंधी व मिलने वालों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी तरह का कोई संपर्क नहीं मिला।
सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर गठित की गई टीम में स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ की देखरेख में एक दल का गठन कर उसे निर्देश देते हुए रवाना किया। पुलिस युवक की तलाश में पुणे महाराष्ट्र पहुंच गई, तथा उसके एक विशेष ठिकाने पर दबिश कार्रवाई के दौरान दस्तयाब कर शनिवार को स्वरूपगंज लेकर आई। जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथी आरोपी की मेडिकल जांच करवाई तथा उसे महिला पुलिस थाना अधिकारी को सौंप दिया आगे की जांच महिला पुलिस थाना सिरोही कर रहा है।