PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिह उनि, थानाधिकारी स्वरूपगंज मय टीम द्वारा अपराध संख्या 131 दिनांक 25.09.2021 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रोहिडा में पूर्व में अज्ञात अभियुक्त को नामजद किया जाकर अभियुक्त ओमप्रकाश व मनिष उर्फ मुन्ना उर्फ मनोहर को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया था। प्रकरण में डोडा पोस्त सप्लायर अभियुक्त ललितसिंह आंजणा उर्फ ललित कुमार करीब लम्बे समय से वांछित चल रहा था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर दो हजार रूपये का ईनाम जारी किया गया था। अभियुक्त राजस्थान के अलग-अलग थानों में करीब 07 प्रकरणो में वांछित्त होने से अभियुक्त पकड में नहीं आ रहा था। मुल्जिम आले दर्जे का शातिर होने से अपने आप को पुलिस से बचाता रहा। गठित टीम द्वारा तकनिकी स्त्रोत आधार पर मुलजिम के चितोडगढ़ में होने की जानकारी प्राप्त होने पर चितोडगढ पहुंच मुलजिम ललितसिंह आंजणा उर्फ ललित कुमार पुत्र सुवालाल आंजणा उर्फ सुआलाल उर्फ शिवलाल जाति आंजणा उम्र 33 साल पैशा खेती निवासी बछेडा पुलिस थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ़ को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिसको बाद पुछताछ के गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना विवरणः- दिनांक 25.09.2021 को दौराने गश्त वक्त 02.15 एएम पर जरिये टेलिफोन ईतला मिली कि एक ब्रेजा कार नम्बर आर जे 27 सी एन 3767 जो सुबह से रेल्वे अण्डरब्रिज के पानी में फसी पडी है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा मय जाब्ता मौके पर पहुंच वाहन को चैक किया गया तो गाडी के कांच के अन्दर ब्लेक जाली लगी हुई पायी। गाडी लोक है। उक्त ब्रेजा कार के टुटे हुये पीछे साईड के छोटे काच के अन्दर से देखा तो डाईवर साईड से पीछे वाली सीट नही होना पाया व चालक के पीछे वाली सीट व डीग्गी में प्लास्टिक के कट्टे भरे हुये दिखाई दिये। जिस पर वाहन को पानी से बाहर निकालकर चैक किया गया तो वाहन में कूल 214.700 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मरा हुआ पाया गया। जिस पर वाहन को जब्त कर अज्ञात मुलजिमान के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
ललितसिंह आंजणा उर्फ ललित कुमार पुत्र सुवालाल आंजणा उर्फ सुआलाल उर्फ शिवलाल जाति आंजणा उम्र 33 साल पैशा खेती निवासी बछेडा पुलिस थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ़
अभियुक्त निम्न प्रकरणों में वर्तमान में वांछित है-
प्रकरण संख्या 131/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रोहिडा
प्रकरण संख्या 174/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा
प्रकरण संख्या 95/2023 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सिरोही सदर
प्रकरण संख्या 409/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना छोटी सादडी
प्रकरण संख्या 295/2021 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना छोटी सादडी
प्रकरण संख्या 06/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना चितोडगढ
प्रकरण संख्या 173/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बाली जिला पाली
पुलिस टीमः-
कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज
पन्नालाल उनि चौकी प्रभारी पुलिस चौकी मोरस पीएस पिण्डवाडा
छगनलाल कानि न 806, पुलिस थाना सरूपगंज
दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज
बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज
पुखराज कानि न 61, पुलिस थाना सरूपगंज
बजरंगलाल कानि न 1017, पुलिस थाना रोहिडा
लोकेश कुमार कानि न 727, पुलिस थाना पिण्डवाडा
मांगीलाल कानि न 359, पुलिस थाना पिण्डवाडा
रमेशकुमार कानि न 773, साईबर सैल सिरोही
सुरेशकुमार कानि न 459, साईबर सैल सिरोही
नरेन्द्र कुमार कानि न 974, साईबर सैल सिरोही