PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
सरुपगंज-सड़क हादसे में महिला की मौत, एक गंभीर
सरूपगंज थाना क्षेत्र के धनारी के पास शनिवार शाम लगभग 5 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर में जा घुसी, जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही एलएनटी एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सरूपगंज अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे सिरोही रेफर किया गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर सरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक महिला और गंभीर घायल व्यक्ति पाली जिले की बाली तहसील के कुरण चौराहा इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
