PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोर लाइन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के कोदरला के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के कोदरला गांव के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार इसरा निवासी समाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद काफी भीड़ जुट गई, जिससे ट्रैफिक रुक गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर स्वरूपगंज थाने भिजवाया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाया। सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर हादसे के करण की जांच कर रही है।