
PALI SIROHI ONLINE

सांडेराव ग्रामवासियों व व्यापारियों ने विमान हादसे में दिवगंत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि सभा आयोजित की व विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के प्रति जागरूकता वह ब्लड ग्रुप जांच की गई
सांडेराव ग्रामवासीयो व व्यापारी वर्ग ने आज शाम 8 बजे रामदेवजी मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवगंत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई दो मिनट का मौन धारण किया गया दिव्य आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की व घायलों को जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई
विश्वभर में 14 जून को मनाए जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज का युवा मानव सेवा धर्म निभा रहे हैं विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में आज सांडेराव बाबा रामदेवजी मंदिर में रक्तदान ग्रुप जांच शिविर लेब टेक्नीशियन विक्रमसिंह राणावत द्वारा निशुल्क रखा गया था जिसमें सभी युवाओं की जांच की गई और सबको अपना-अपना ग्रुप बताया गया भविष्य में खून की जरूरत पड़े तो युवा श्वेचा से रक्तदान करने के लिए तत्पर है जिसमें उपस्थित सहदेवसिंह राणावत, भूराराम मालवीय, वागाराम घांची, गोपालराम गर्ग, जगदीश कुमावत,विक्रमसिंह राणावत, पर्बतसिंह राणावत, पुखराज घांची, इंद्रसिंह राजपुरोहित, कपूरबा घांची, प्रकाश कुमार दमामी, विक्रमसिंह राठौड़, जितेंद्र कुमार बोराणा, ललित कुमार लोहार, छगनलाल सोनी, विजय राज वैष्णव, रामलाल कुमावत, प्रदीप कुमार सोनी, मांगीलाल घांची, लादूराम घांची, रमेश कुमार कुमावत आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
इन्होंने कहा_ एक रक्तदान से तीन जिंदगी बच सकती है ब्लड डोनेशन के बाद खून को रेड ब्लड सेल्स, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स जैसे तीन भागों में बांटा जाता है यानी एक बार डोनेट हुआ ब्लड तीन जिंदगी बचा सकता है जरूरत पड़ने पर युवाओं को ब्लड डोनेट जरूर करना चाहिए
विक्रमसिंह राणावत
लैब टेक्नीशियन सांडेराव
रक्तदान दिवस का उद्देश्य भी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है ताकि वे आगे आए और दूसरों को भी प्रेरित करें, रक्त की कमी से किसी की भी मौत ना हो, रक्तदान एक जीवनदान है तो जरूर रक्तदान करना चाहिए
ललित लोहार, _
भव्य मेडिकल स्टोर सांडेराव