PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन,हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर भोर तक झूमे श्रद्धालुओं।
गांव के विकास को लेकर किया सुंदरकांड का पाठ
सांडेराव- कस्बे के हनुमानजी मंदिर परिसर में मौनी अमावस्या की रात में सियाराम सुन्दर काण्ड सेवा समिति शिवगंज की और से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, इस दौरान हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर उपस्थित श्रद्धालु भक्त गण अल सुबह तक झूमते रहें।
स्थानीय नगर में सियाराम सेवा समिति शिवगंज की ओर से युवा टीम एवं व्यापार मंडल के सानिध्य में एक दिवसीय संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन गांव की उन्नति एवं विकास कार्यों को लेकर पंचायत प्रशासन को सद्बुद्धि देने के साथ साथ सभी के सुखमय जीवन के लिए मंगलमय कामना कों लेकर सुंदरकांड पाठ किया गया।
सुंदरकांड पाठ के दौरान एक से बढ़कर एक हनुमान बजरंग बली के भजनो की प्रस्तुति दी गई। संपूर्ण सुंदरकांड पाठ के बाद अल सुबह मंगला आरती की गई। इस मौके पर सियाराम सुंदरकांड सेवा समिति शिवगंज मंडली के दुदाराम गहलोत, मदन परिहार, मदन सुन्देशा, जयकिशन कांजाणी, राजेंद्र अग्रवाल,अनिल मेवाड़ा, प्रकाश कुमावत,नंदू सोनी, सोहन भाई माली चौटीला द्वारा सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुति पेश कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजकों ने सियाराम सुन्दर काण्ड सेवा समिति शिवगंज के सभी सदस्यों का राजस्थानी परम्परा अनुसार चुंदड़ी साफा पहनाकर पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर नव युवक हनुमान मंडल के छगन सोनी,लादुराम भाटी, कांतिलाल, भूराराम मालवीय, नारायण लाल घांसी, चंपालाल मेवाड़ा, जगदीश कुमावत, नारायण माली, राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने भाग लिया।