PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन में नियमों की जानकारी
साण्डेराव- राजकीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं सड़क सुरक्षा सड़क नियमों की जानकारी देते हुए बालिकाओं को किया जागरूकता।
जिसमें ब्यावर पाली पिंडवाड़ा टोल वे लिमिटेड के रूट ऑपरेशन मैनेजर मूलचंद खींची ने सड़क पर चलते, एवम वाहन चलते वक्त सावधानियां बरतने के साथ-साथ हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट लगाना, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलना, समता से अधिक सवारी वाहन पर सवारिया नहीं बैठाना आदि पर जानकारी पैम्फलेट, लघु फिल्म के माध्यम से बच्चों से आहवं किया की आप अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें, जिस प्रकार आप अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए जिद करते हैं ठीक उसी तरह माता-पिता व रिश्तेदारो,अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जिद कर उनको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हो ,
खींची ने कहां की आतंकवादी गतिविधियों से हजार गुना ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती है और इस विषय पर अब समय आ गया कि हम सभी को इस विषय पर चिंतन करने की आवश्यकता है बच्चों से सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बच्चों को पुरस्कार दिया गये तथा सड़क सुरक्षा थीम पर चित्रा कला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम टीना गोस्वामी, द्वितीया आशा राणा, तृतीया जयश्री रही,
अवसर पर प्रधानाचार्य बस्तीमल चौहान ने इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में में कमी लाई जा सकती है इस अवसर पर रूट पेट्रोलिंग के गोविंद चौधरी आरपीवीडी गोपाल सिंह विनोद कुमार पावर सिंह वह विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.