PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव। गंगा वेरी निम्बेश्वर महादेव में गुंजे जयकारें,उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब, पवित्र नदी व सरोवर में स्नान कर सुर्य भगवान को जल चढ़ाने के बाद महादेव की पुजा अर्चना कर खुशहाली की मन्नतें मांगी।
साण्डेराव।अरावली की पहाडीयों से घिरे प्राचीन तीर्थ गंगा वेरी निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर दिन भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की रेलमपेल लगी रही,यहां पर आयोजित मेले में सिरोही, पाली,जालोर सहित प्रदेश व गुजरात क्षैत्र से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भोले बाबा की चौखट चूमी एवं देश में खुशहाली तथा घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की।
गंगा वेरी निम्बेश्वर महादेव मंदिर में दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं के तादाद बढती गई जो शाम तक दर्शनार्थियों की कतार रगी रही।मंदिर में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जैकारों के साथ घडी-घण्टियां गुंजते रहे।
महिलाए मगल गीत गाकर भगवान शिव के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा को प्रगट कर रही थी। निम्बेश्वर महादेव ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने मेला स्थल पर व मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सेवा का कार्य किया। गंगा वेरी पर पर विराजित संत उमा भारती जी महाराज के दर्शन करने दूर-दूर से पहुंचे गुरु भक्तों सहित देवासी समाज के लागों ने बढचढकर अपनी परम्परागत वेशभुषा में सजधज कर भाग लिया।कार्तिक पूर्णिमा पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां अल सुबह नदी में स्नान कर पूजा अर्चना कर गौ शाला में गायों को हरा चारा,पक्षियों को चुग्गा व पहाड़ी क्षेत्र में वानरों को फल-सब्जी देकर दान-पुण्य किया।