PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली। सांडेराव -ट्रेलर चालक ने हाइवे पर कार्य कर रहे वर्कर को कुचला,मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ट्रेलर चालक ने भरतसिंह को टक्कर मारकर एक किलोमीटर तक घसीटा, हादसे में मृतक के चिथड़े बिखर गए
साण्डेराव- नेशनल हाईवे 162 पर बीतीं रात को केनपुरा के पास एक ट्रेलर चालक तेज़ व लापरवाही पुर्वक रोंग साइड से बंद हाईवे पर सड़क पर सैफटी का काम कर रहे वर्कर भरतसिंह को कुचलते हुए करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले जाने से वर्कर के चिथड़े बिखर गए,चालक मौके से ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने पर सांडेराव सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत मय पुलिस दल के तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंच स्थिति से अवगत होकर मतृक के शव को साण्डेराव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इधर एलएनटी टोल प्लाजा मेंटेनेंस अधिकारी तथा क्षतिग्रस्त सड़क रिपेयरिंग कार्य कर रहे एस के खैतान लिमिटेड कंपनी की और से अविनाश कुमार भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर भरतपुर से मतृक के परिजन भी साण्डेराव अस्पताल पहुंचे तथा दुर्घटना स्थल पर पहुंच स्थिति देखकर बिलख पड़े।
मौके पर सैफ्टी का काम कर रहे अशोक कुमार पुत्र शिवसिंह निवासी मही नंदबई भरतपुर ने अस्पताल में पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मैं तथा मेरे साथ भरत सिंह,धर्मेन्द्र,गौरव, सचिन,राजु, रवि हम सभी एस के खैतान लिमिटेड कंपनी के मार्फत सरहद केनपुरा पर सैफटी का काम कर रहे थे।
रविवार रात 8 बजे करीब सिरोही की और से एक ट्रेलर संख्या आर जे 57/ जीबी 7427 का चालक तेज़ गति व लापरवाही पुर्वक रोंग साइड बंद किए गये सड़क मार्ग से आया तथा सैफटी के लिए खड़े भरत सिंह को पीछे से टक्कर मारकर करीब एक किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे भरत सिंह पुत्र उदाराम जाट निवासी मही नंदबई भरतपुर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया तथा मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।