PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
बड़गांवडा के युवक ने केनपुरा चौराहा लापोद रोड़ पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी।
पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साण्डेराव- स्थानीय थाना क्षेत्र के केनपुरा लापोद रोड़ पर आज एक नवयुवक ने पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी।
थाना अधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि बड़गांवडा निवासी गोपाल माली उम्र 19 वर्ष जो गुजरात में केटर्स का काम काज करता है और दीपावली पर्व मनाने के 4-5 दिन पहले ही घर पर आया हुआ था,रविवार को अपनी बहन को मिलने गया था आज मंगलवार सुबह घटना की सुचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस टीम मौके पर केनपुरा चौराया लापोद रोड पर पहुंची जहां एक व्यक्ति ने फांसी खाकर लटका हुआ मिला।
उसके भाई कानाराम पुत्र गेनाराम माली निवासी बड़गांवडा पुलिस थाना तखतगढ वहां पर उपस्थित मिला जिसने उक्त व्यक्ति अपना छोटा भाई गोपाल माली उम्र 19 वर्ष होना बताया उपस्थिति परिवार व ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी विडियो ग्राफी कर लाश को पेड़ से लटकती हुई नीचे उतार कर प्राईवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डेराव के अस्पताल की मोर्चरी के लिए रवाना किया गया।
भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
