PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
सांडेराव बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले मुख्य आरोपी को ट्रैक्टर सहित कर गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश किया जहां से उसे बाली जेल भेजा गया।ट्रैक्टर ट्राली जब्त , फरार आरोपी गिरफ़्तार
साण्डेराव:- बजरी की अवैध खनन की रोकथाम को लेकर साण्डेराव पुलिस द्वारा 12 अक्टूबर की रात की गई कार्यवाही में देवतरा नदी में बजरी खनन करते हुए दो ट्रैक्टर मय ट्राली व लोडर मशीन को जब्त कर थाने ला रहे थे कि बीच रास्ते में एक ट्रैक्टर चालक भोमाराम मीणा निवासी निप्पल ने पुलिस कांस्टेबल पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास कर उसे घायल कर ट्रैक्टर सहित फरार हो गया था जिसे पुलिस ने 12 दिन तक तलाश कर आखिर उसके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
जहां न्यायाधीश के आदेशानुसार भोमाराम मीणा निवासी निप्पल को बाली जेल भेजा गया।
गौरतलब है पाली जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा बाली के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर सांडेराव पुलिस ने 12 अक्टूबर देर रात देवतरा नदी में अवैध बजरी खनन हो रहा था जहां मौके पर हेड कांस्टेबल कीकाराम मय पुलिस दल के पहुंचा तो नदी में बजरी माफियाओं द्वारा दो ट्रैक्टर ट्राली में लोडर से अवैध खनन कर बजरी भर रहे थे पुलिस को देखकर बजरी माफियाओं अपने वाहन लेकर भागने लगें तो पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस थाना साण्डेराव ला रहे थे कि बीच रास्ते बजरी माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया घटना के दौरान एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया
जब पुलिस कांस्टेबल को संभालने लगी इस दौरान मौका देखकर ट्रैक्टर चालक भोमाराम पुत्र कपूरराम मीणा निवासी निपल ने बीच रास्ते में ट्रोली से बजरी खाली कर ट्रैक्टर ट्राली सहित लेकर मौके से फरार हो गया था।
शनिवार देर रात्रि में सांडेराव पुलिस को सूचना मिलती है कि देवतरा नदी में अवैध बजरी खनन हो रहा है जिसको लेकर साण्डेराव थाने से मुख्य आरक्षी किकाराम मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर एक लोडर मशीन से ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर अवैध खनन हो रहा था पुलिस ने मौके पर ही लोडर मशीन व दो बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यवाही के लिए सांडेराव पुलिस थाने की ओर रवाना हुए, बीच रास्ते में बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान पुलिसकर्मी विश्वेंद्र सिंह घायल हो गया। पुलिस जब तक घायल कांस्टेबल को संभालती उससे पहले ही बजरी माफिया भोमाराम पुत्र कपूराराम जाति मीणा निवासी निपल मौके पर ही बजरी की ट्रॉली खाली कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बजरी माफियाओं के दो आरोपी शंकर लाल पुत्र वेलाराम मीणा निवासी सांडेराव तथा मगाराम पुत्र अणदाराम जाति गरासिया रावों का सायरा को गिरफ्तार कर बजरी माफियाओं से एक ट्रैक्टर ट्रॉली वह एक लोडर मशीन को पुलिस ने जब्त किया। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया कि वें अवैध बजरी खनन का कार्य बजरी माफिया लोकेन्द्र सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह राणावत व हेमन्त उर्फ हिम्मताराम पुत्र धनाराम देवासी निवासी साण्डेराव के वाहन होना बताया तथा उनके बताये अनुसार अवैध बजरी खनन कर रहे थे।पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस बजरी माफिया गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है।