PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-नोकरा मामाजी मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला वार्षिक संपन्न, 2024 के अलविदा व 2025 के आगमन पर भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु।मेलार्थियों ने मेले में लगे झुलो में झुल कर लुत्फ उठाया, एक शाम नोकरा मामाजी के नाम भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भजनों पर देर रात तक झूमे श्रोता, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पहुंचे मेले में, मेला कमेटी ने किया गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों से स्वागत।
साण्डेराव कस्बे के घेवरियां नाड़ा स्थित नोकरा मामाजी मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विशेष पूजा अर्चना के बाद जैकारों के साथ मामा धणी की घोड़ियां स्थापित की गई इस दौरान आयोजित भक्ति संध्या में देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नोकरा मामाजी मंदिर पर 31 दिसंबर को एक शाम मामाधणी के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें ख्याति प्राप्त भजन कलाकारो ने गणपति वंदना के बाद एक से बढ़कर एक मामा धणी के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते नजर आए,रात को बारह बजते ही रंग बिरंगी रोशनी से सजाएं पांडाल में आओ जी मामाजी पोमणा जी ओ,,,,,,आवणों पडेला मामा धणी,,, की प्रस्तुती पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने हैप्पी न्यू ईयर करते हुए झूम उठें। बुधवार सुबह 9 बजे मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा जैकारे लगाते हुए गाजों बाजों के साथ मामा धणी की घोड़ियां स्थापित की गई।
*महाप्रसादी में उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब, भामाशाह परिवार का हुआ सम्मान:-*
दो दिवसीय वार्षिक मेले में बुधवार को आयोजित महा प्रसादी में कस्बे सहित आस पास गांवों से बडी संख्या मे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा,मेला कमेटी के भुराराम मालवीय,कपुराराम घांची,खिमाराम घांची,जगदीश कुमावत,नारायणलाल, हंसाराम,वागाराम,नटवर सैन सहित सदस्यो ने सभी महिलाओं व पुरुषों को अलग अलग पंगत बैठाकर सभी को भोजनशाला प्रसादी करवाने की व्यवस्था संभाली।इस दौरान मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आगे आए भामाशाह परिवार का फुलमालाओ व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
*बच्चों के मनोरंजन को लेकर लगाएं झूले आकर्षक का केंद्र बने-*
मामाजी मंदिर परिसर में आयोजित वार्षिक मेलें के दौरान अस्थाई रूप से हाट बाजार,चाट-पकौड़ी, मिष्ठान,मणिहारी की लगीं दुकानों पर दिन भर बड़ी संख्या में मेलार्थियों की भीड़ लगी रही वहीं मेले में लगे विभिन्न झूलों में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बड़ों ने भी झूलों में झूलकर लुत्फ उठाया।
मेले मे पहुंचे क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट जोराराम कुमावत, मेला कमेटी की और से किया गया जोरदार स्वागत:- घेवरिया नाडा स्थित नोकरा मोमोजी मंदिर पर वार्षिक मेले के दौरान बुधवार दोपहर में क्षैत्रिय विधायक एवं राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के पहुंचने पर मेला कमेटी की और से गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मे यहां पर पहुंचा देखा तो दिन ब दिन यहां पर मेला बढ़ता ही जा रहा है।नोकरा मामाजी के दरबार में जो भी भक्त यहां पर समस्या लेकर आते हैं तो उसका समाधान मिलता है जिससे दिन प्रतिदिन यहां भक्तों में आस्था बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए मेरी और से हर संभव प्रयास किया जायेगा,बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ही बजट पास करवा कर कार्य शुरू करवाएं जाएगा। जहां पुल की जरूरत है वहां पुल बनाए जाएंगे अच्छी सड़क खेतों में जाने वाले किसान भाईयो को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।यहां के क्षेत्र में विकास के लिए में सदैव अग्रणी रहूंगा। किसानों के लिए पशुपालकों के लिए योजनाओं मे ईमित्र पर निःशुल्क बीमा गोपालक कार्ड के लिए प्रेरित किया। राजस्थान सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का सभी को अधिक से अधिक फायदा लेना चाहिए। इस दौरान क्षेत्र की संपूर्ण विकास के लिए मंत्री ने आश्वासन दिया।इस दौरान सुमेरपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनोप सिंह राठौड, पुनमसिंह परमार,मोडसिंह, पन्नालाल माली,महावीर मेवाड़ा,मुकेश मोदी, भगवतसिह जोधा पावा,शंकर सिंह काकु ने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत करवाया जिससे क्षेत्र मे सम्पूर्ण विकास के लिए मंत्री ने आश्वासन दिया।