PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा सांडेराव की रिपोर्ट
बजरी माफियाओ बेखौफ पुलिस गश्त को चकमा देकर कर रहे रात के अंधेरों में अवैध बजरी परिवहन, पुलिस पर जानलेवा हमले के बाद भी बजरी का अवैध खनन जारी।
साण्डेराव:- पुलिस की रात्रि गश्त और मुखबिर तंत्र को चकमा देकर बजरी माफिया की और से लगातार अवैध खनन कर बजरी परिवहन कर रहे हैं,बजरी माफियाओ द्वारा गत रात्रि को करीब 1:00 बजे अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने का वीडियो सामने आया जिसमें बजरी माफिया तेजगति से ट्रैक्टर भागते हुए ट्रॉली में अवैध बजरी भरकर बैखोफ होकर परिवहन कर रहा था।
कुछ दिन पहले ही सांडेराव थाना क्षेत्र के देवतरा नदी में अवैध बजरी खनन करने के दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी उसे कार्रवाई में दो ट्रैक्टर एवं एक लोडर मशीन को जब्त किया था लेकिन कार्यवाही के दौरान ही बजरी माफियाओं में पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया पुलिस पर जानलेवा हमले में एक कांस्टेबल घायल हो गया था। जिसमें दो आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया तो वहीं इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी ट्रैक्टर चालक अभी तक ट्रैक्टर सहित भी फरार चल रहा हैं। पुलिस रात दिन हवा में हाथ पैर मार रही हैं, जबकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नहीं आया है।
बजरी का अवैध खनन करवाने वाले वाहन मालिक पुलिस रिपोर्ट में नामजद है लेकिन उसके बाद भी आरोपीगण बजरी माफिया खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस अनुसंधान में अभी तक इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती देख गांव की चौपाल पर बैठे लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आ रहे है। वहीं इस तरह की ठंडी कार्यवाही कों लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि पुलिस पर हमला करने में शामिल वाहन मालिक से पुलिस अभी तक पूछताछ क्यू नही कर रहीं है और इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है।अभी तक यह मामला शांत हुआ ही नहीं कि उससे पहले ही बजरी माफियाओं द्वारा बजरी का अवैध खनन करते हुए बेखोफ होकर परिवहन कर रहे हैं।