PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय क्रमिक अनशन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम सांचौर एडीएम को 13 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने नर्मदा नहर की वितरिकाओं की वर्षों से सफाई न होने का मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि इस कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
किसानों ने बिजली आपूर्ति में बाधा और डिग्गियों पर टूटे बिजली के पोल की समस्या भी बताई। उन्होंने रबी सीजन में केवल तीन घंटे बिजली मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सरकार से वादे के अनुसार आठ घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।
किसानों ने सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के लिए बकाया आदान-अनुदान और फसल बीमा क्लेम शीघ्र जारी करने की मांग की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सरकारी दर पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि किसान समय पर खेती कर सकें।
कानून व्यवस्था को लेकर किसानों ने बताया कि सांचौर क्षेत्र में चोरी और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है।
अन्य मांगों में सांचौर में निर्माणाधीन एलिवेटेड ब्रिज के दोनों तरफ की सड़कों को शीघ्र पूरा करना, बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के लिए विशेष राहत पैकेज, और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलियों व रास्तों की तुरंत मरम्मत शामिल है। किसानों ने अचानक बढ़े बिजली बिलों में भारी राशि और जुर्माने को हटाकर किस्तों में भुगतान की सुविधा देने की भी मांग की। साथ ही, विधानसभा क्षेत्र में डब्ल्यूबीएम योजना के तहत अधूरी सड़कों का डामरीकरण शीघ्र पूरा करने की मांग भी रखी गई।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई, हिंदू सिंह दूठवा, सेंधा राम, श्रीराम बिश्नोई, पूनमाराम, रामावतार बिश्नोई, तालब खान सहित कई अन्य किसान नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।
