PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिला मुख्यालय पर विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस के गौरव सारण के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के बैनर तले किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व शहर के डाक बंगले में किसानों की बैठक हुई।
इस दौरान गौरव सारण ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कृषि आदान अनुदान व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम की राशि के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। किसानों ने कई बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है, लेकिन अभी तक किसानों को उनके हक का पैसा नहीं मिला है। जिलाध्यक्ष पूनमा राम बिश्नोई ने कहा कि रबी सीजन 2023 में पोस्ट हार्वेस्ट में नियमानुसार फसल नुकसान का सर्वे होने के बावजूद भी कृषि रक्षक पोर्टल पर क्लेम के लिए अपात्र बता रहे हैं। जिसके चलते किसान आंदोलन करने पर मजबूर है।
किसान नेता पृथ्वी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सांचौर जिले में रबी सीजन 2023 में बिना कारण बताए सैंकड़ों किसानों की बीमा पॉलिसी खारिज कर दी थी। जिसके कारण वे किसान क्लेम की राशि से वंचित हो गए है। ऐसे में उन खारिज की गई पॉलिसी की जांच करके वापस जारी की जाए। अगर ऐसा नहीं करने पर किसानों के साथ भारी अन्याय होगा।
इस दौरान बाबू लाल गोदारा, सहीराम सियाग, शांति लाल, बाबू राम, विरमा राम, प्रकाश, पूनमा राम, हड़मत सिंह, परमेश्वर, ओमाराम, खेमाराम, अमीन, अली खान, मिश्री खान, दिनेश सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।