
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष छोगाराम चौधरी की अध्यक्षता में किसानों ने शहर में रैली निकाली। मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
किसानों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मांगपत्र सौंपा। इसमें 2022 के रबी सीजन का आदान अनुदान तुरंत देने की मांग की गई। 2023 की खरीफ और रबी फसलों की खराबी का मुआवजा मांगा गया। खरीफ 2024 में बारिश से हुए नुकसान का बीमा भुगतान करने की मांग की गई। रबी 2024 में आंधी से नष्ट हुई जीरा व इसबगोल फसल का बीमा मुआवजा देने की मांग शामिल है।किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पुरानी शर्तें लागू करने की मांग की। बीमा कंपनी को जालोर जिले से ब्लैकलिस्ट करने की मांग उठाई। नहरों पर घरेलू 2 एचपी कनेक्शन से सिंचाई की अनुमति मांगी। 2025 तक कृषि कनेक्शन जारी करने और 2021 तक के लंबित कनेक्शन देने की मांग की।बिजली विभाग की स्मार्ट मीटर योजना को किसानों ने धोखा बताया। सांचौर बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की जांच की मांग की। नर्मदा नहर से वंचित गांवों को जोड़ने और टेल तक पानी पहुंचाने के लिए वितरिकाएं बनाने की मांग रखी। यूरिया-डीएपी की सप्लाई बढ़ाने की मांग की।किसानों ने कोऑपरेटिव सोसाइटी से मिलने वाले ऋण की सीमा तीन लाख रुपए करने की मांग की। 50 वर्ष की उम्र से किसानों को वरिष्ठ नागरिक घोषित करने की मांग रखी। सांचौर कारोला 220 जीएसएस में स्वीकृत 200 एमवीए मशीन को तुरंत लगाने की मांग की। इससे किसानों को सिंचाई के लिए नियमित सात घंटे बिजली मिल सकेगी। धरने में सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


