PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-आदान अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र किसानों को अपना बैंक खाता जन आधार से लिंक करवाना आवश्यक है। इसके लिए उन्हें ई-मित्र के माध्यम से लिंकिंग करवाकर आधार कार्ड की प्रति संबंधित पटवारी को 27 अगस्त तक जमा करवानी होगी।
कलेक्टर शक्ति सिंह ने बताया कि खरीफ 2023 में प्रभावित काश्तकारों को आदान अनुदान का वितरण नियमानुसार किया जाएगा। इसके लिए किसानों का बैंक खाता जन आधार से लिंक होना अनिवार्य है। किसानों को पहले ही ग्राम पंचायत स्तर, सोशल मीडिया, और अन्य प्रचार माध्यमों के जरिए सूचित किया जा चुका है कि वे अपना बैंक खाता जन आधार से लिंक करवाएं।
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी कई किसान अब तक अपना बैंक खाता और आधार संख्या जन आधार से लिंक नहीं करवा पाए हैं और न ही आधार कार्ड की प्रति संबंधित हल्का पटवारी को जमा करवाई है। ऐसे किसान 27 अगस्त तक ई-मित्र के माध्यम से अपना बैंक खाता जन आधार से लिंक करवाएं और आधार कार्ड की प्रति पटवारी को जमा करवाएं, ताकि उन्हें नियमानुसार भुगतान मिल सके।
कलेक्टर ने बताया कि 27 अगस्त तक यदि आधार कार्ड की प्रति संबंधित ग्राम के पटवारी को उपलब्ध नहीं करवाई गई, तो किसान भुगतान से वंचित रह सकते हैं।