PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में पानी पीने उतरे युवक का पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख उसके साथ मौजूद भतीजे ने बचाने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मामला सांचौर थाना क्षेत्र का है।
सांचौर थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया- शुक्रवार रात 8 बजे सूचना मिली कि अगार-किलवा गांव की सरहद के पास नहर में दो युवक डूब गए। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 6 घंटे बाद दोनों को बाहर निकालकर सांचौर के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी ने बताया- गुजरात के नेनूडा निवासी भेमा भाई पुत्र महादेवा भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई जेताभाई (33) और भतीजा किरण (22) किलवा गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे।
इस दौरान गोलासन के पार जेताभाई नहर में पानी पीने गया तो उसका पैर फिसल गया। नहर में गिरने पर उसका भतीजा किरण भाई उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। जहां दोनों गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।
बैंक में क्लर्क था किरण भाई
गुजरात से पहुंचे परिजनों ने बताया- जेता भाई गुजरात में खेती करते थे। उनके दो बेटे थे। जबकि भतीजा किरण यूनियन बैंक में नौकरी करता था। शुक्रवार को राजस्थान में वे अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए आए थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
परिजनों ने बताया-किरण की 5 महीने पहले ही यूनियन बैंक में नौकरी लगी थी। किरण के पिता खेती कर परिवार का लालन पालन करते थे। किरण के दो छोटे भाई हैं, जो पढाई कर रहे हैं। घर में सभी लोग दीपावली की तैयारी में लगे हुए थे। शुक्रवार को हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।